Loading...
अभी-अभी:

स्कूल का छत विक्षप्त होकर टूट रहा, डर के साये में पढ़ने को मजबूर छात्र

image

Jul 23, 2018

यूं तो सरकार दूरस्थ ग्रामीण अंचल की बुनियादी शिक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बावजूद इसके प्रशासनिक निरंकुशता से विद्यालयों की स्थिति में सुधार ना के बराबर हो रहा है। वहीं नगर के हृदयस्थल में स्थित बालक पूर्व माध्यमिक शाला की स्थिति अत्यंत जर्जर और छत के प्लास्टर का टुकड़ा टुकड़ा होकर गिर रहा है। 

डर के साए में यहां विद्यार्थी अध्ययन करने को बाध्य हो रहे हैं। गौरतलब है कि विद्यालय को निर्माण हुए 35 साल हो चुका है और मरम्मत के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है स्कूल के प्राचार्य द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों को सूचना दिया जाने के बावजूद भी इसके अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। 

अभी फिलहाल 35 विद्यार्थी विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं और दो ही शिक्षक अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है विद्यालय से ही लगा हुआ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय है बावजूद उसके समस्याओं का निदान न होना प्रशासनिक निरंकुशता को दर्शाता है।