May 1, 2019
अरविन्द मिश्रा- अपनी बेटी का अश्लील विडियो के माध्यम से दुष्प्रचार के विरूद्ध केस दर्ज कराने के बाद पीड़ित परिवार को समाज व गांव के लोग दे रहे सामाजिक बहिष्कार की धमकी। केस वापस लेने का बना रहे दबाव। गिधपुरी पुलिस थाना में शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही। परिवार हो रहा है परेशान।
अपनी ही लडकी के विरूद्ध अश्लील विडियो के माध्यम से उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का केस दर्ज होने के बाद गांव व समाज के लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही सामाजिक बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं। पुलिस को शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही। पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा।
समाज के कुछ लोग आरोपियों का दे रहे साथ, केस वापस लेने का बना रहे दबाव
पूरा मामला गिधपुरी थानान्तर्गत ग्राम कुची का है, जहां पीड़ित परिवार की बेटी का मिलता जुलता अश्लील विडियो गांव के ही युवक के द्वारा प्रचारित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया था। इस कार्यवाही के बाद पीड़ित परिवार पर ग्रामीण समाज के कुछ लोग और गांववासी आरोपी परिवार के सदस्यों के कहने पर सामाजिक मीटिंग कर आरोपी युवक के खिलाफ केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। केस वापस न लेने पर सामाजिक बहिष्कार की धमकी भी दे रहे हैं। साथ ही हर्जाने के तौर पर रूपयों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार समाज के लोगों के द्वारा दी जा रही धमकी को लेकर दहशत में है। पिड़ित सदस्यों ने बताया कि पुलिस को सामाजिक मीटिंग का विडियो देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रही है, उलटे पीड़ितों को ही परेशान कर रही है।
एसपी को शिकायत के बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिल पा रहा न्याय
वहीं इसको लेकर गिधपुरी थाना में शिकायत भी की गयी है, पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तब पीड़ित परिवार ने एसपी के पास भी शिकायत दर्ज करायी है, पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है कि कहीं उसे समाज से बहिष्कृत न कर दिया जाये। एसपी को शिकायत के बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिल पा रहा न्याय। वहीं जब इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजेश जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया गया है तथा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित परिवार द्वारा समाज के लोगों के द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत मिली है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। न्यायालय में इस बात को भी रखा जायेगा।