Loading...
अभी-अभी:

राजिम के वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जोरों पर

image

May 1, 2019

जितेंद्र सिन्हा : राजिम के वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे हरा सोना के नाम से भी जाना जाता हैं काफी अधिक मात्रा में अच्छी क्वालिटी के तेंदूपत्ता जंगलों में है और इसलिए ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिए जंगलों का रुख कर रहे हैं और आपको बता दें कि तेंदूपत्ता संग्रहण यहाँ पर प्रतिवर्ष रोजगार का अच्छा साधन बनता हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों व उनके बच्चों को छात्रवृत्ति,चरणपादुका, बोनस राशि जैसे अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।

सहकारी समितियों द्वारा हो रहा तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 
जिले में कुल 70 लघु वनोपज सहकारी समितियों द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य किया जा रहा है वहीं वनविभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है जिले में तेंदुपत्ता संग्रहको की संख्या 60 हजार है जो अपने पूरे परिवार के साथ पत्ता तोड़ने में ब्यस्त है। 

तेंदुपत्ता 400 रुपये सैकड़ा
इस वर्ष राज्य सरकार ने तेंदुपत्ता में 250 से बढ़ाकर 400 रुपये सैकड़ा कर दिए है, जिससे ग्रामीणों में पत्ता तोड़ाई को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिससे तेंदूपत्ते की आवक में काफी बढ़ोत्तरी होगी ग्रामीण क्षेत्र में आय का मुख्य साधन वनोपज ही है कम मेहनत से तेंदुपत्ता की अच्छी कीमत मिल जाती है जिससे वनवासियों को जीवकापर्जन में काफी मदद मिलती है।