Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः ग्राम बिसेसरा में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन युवकों को किया गिरफ्तार

image

Oct 23, 2019

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम बिसेसरा में गांजा तस्करी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियों वाहन में लगभग सवा किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत साढे 6 लाख रूप्ये बताई जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफतार कर जेल भेजा गया है। ओडिसा से गांजा तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस की माने तो इससे पहले भी आरोपी गांजा तस्करी का काम करते रहे हैं।

लगभग साढे छह लाख रूपये की 25 किलो गांजा बरामद

पंडरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कार्पियों वाहन से गांजा तस्करी कर मध्यप्रदेश के बालाघाट भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर पंडरिया पुलिस घेराबंदी कर जांच शुरू की। इस दौरान ग्राम बिसेसरा के पास स्कार्पियों वाहन को रोककर जांच की गई, तो गाडी के पीछे हिस्से में अलग-अलग पैकेट में लगभग एक क्विंटल 25 किलो गांजा रखा हुआ मिला। बाजार में जिसकी कीमत साढे छह लाख रूपये बताई जा रही है। मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।  इसमें वाहन मालिक परमेश्वर कुर्रे, राकेश टंडन व राजू भट्ट को गिरफ्तार किया गया है। सभी कवर्धा जिले के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मामले की जांच जारी है।