Loading...
अभी-अभी:

पति को इन्साफ दिलाने के लिए महिला अपने परिवार के साथ बैठी अनिश्चितकालीन धरने पर

image

Feb 15, 2019

दिलशाद अहमद - इन दिनों सूरजपुर में एक अजीब नजारा देखने को मिल रहा है यहाँ एक महिला अपने पति को इन्साफ दिलाने अपने  परिवार सहित  पुरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हुई है दरअसल पूरा मामला दुरजपुर के ओडगी ब्लॉक का है जहाँ हेमंत नेताम तहसील में क्लर्क के पद पर कार्यरत था आरोप है की हेमंत के बड़े अधिकारी बिना किसी कारण के उसे निलंबित कर दिए थे जिसके बाद उसने लगभग सभी अधिकारीयो को इसकी जानकारी दी बावजूद इसके अभी तक उसका निलंबन वापस नहीं हुआ है।

तीन महीनों से किया गया था निलंबित

हम आपको बता दें की किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को तीन महीनों से ज्यादा समय तक निलंबित नहीं किया जा सकता, लगातार दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब हेमंत का निलंबन समाप्त नहीं हुआ तो अब उसके इस लड़ाई को उसकी पत्नी यशोदा नेताम आगे बढ़ाते हुए सूरजपुर क्ले रंगमंच मैदान पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई हैं यशोदा नेताम के इस फैसले पर उसका पूरा परिवार उसके साथ है धरने पर पति-पत्नी के साथ उसके रिस्तेदार और उनकी तीन साल की बेटी भी बैठी हुई है वहीं सम्बंधित अधिकारी पुरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।