Loading...
अभी-अभी:

जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन दे रहा गोबेरगैस को बढ़ावा

image

Jun 9, 2019

दिलीप साहू : भारत ही नहीं आज पूरे विश्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण एक चुनौती बना हुआ है इसके लिए है देश अपने-अपने अंदाज में बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक तरीका निकाला किया है जिसमें घरेलू उपयोग के लिए गोबर गैस का उपयोग करने के लिए प्रशासन लोंगो को बढ़ावा दे रहा है।

यह योजना के लिए बकायदा क्रेडा विभाग से हितग्राहियों को अनुदान देने का भी प्रावधान है जिसमें गोबर गैस लगाने वाले हितग्राहियों को 21000 से 35000 तक का अनुदान दिया जा रहा है। गोबर गैस से किसानों को कम लागत में घरेलू उपयोग के लिए गैस मिलेंगे वहीं पर्यावरण संरक्षित होगा साथ ही साथ इस से निकलने वाले अपशिष्ट गोबर जो है वह जैविक खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

बेमेतरा जिला के ढोलिया के किसान ने गोबर गैस लगाया है जिससे उनका उपयोग गैस घरेलू उपयोग के लिए कर रहा है वही उनसे निकलने वाले खाद भी जैविक बन रहे है। वही किसान को क्रेडा विभाग के द्वारा 21 हजार रुपये का अनुदान भी दिया गया है।