Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज पहिए पर कौशल सेमीनार का आय़ोजन

image

Jul 28, 2018

आशीष तिवारी - सेमीनार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हेगड़े ने कहा कि पहिये पर कौशल कार्यक्रम देशभर में चल रहा है लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग दे रहे है उन्होंने कहा कि कौशल रथ के जरिये छत्तीसगढ़ और भारत सरकार की उपलब्धि को लोगों तक ले जाना है स्किलथान और स्किल आन व्हील का मूवमेंट चलाया जा रहा है सभी 27 जिलों तक पहुचेंगे पहले सर्टिफिकेट के पीछे भागने का प्रयास चलता था।

कौशल विकास को लेकर आंदोलन खड़ा करेंगे अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि विश्वास है आने वाले दिनों में बेहतर तरह से स्किलओठों का मूवमेंट चलेगा कौशल का कानूनी अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि है राज्य ने हर जिले में डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट एजेंसी बनाया लाइवलीहुड कॉलेज बनाया ये बहुत बड़ा आदर्श है इसे देखते हुए हम डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी देश भर में कैसे बनाया जाए इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं।