Jul 28, 2018
रजनीश दिक्षित - छतरपुर जिले के लवकुशनगर ब्लॉक के छपरा गांव का जहां नियमानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गरीब किसान कल्लू सिंह का शौचालय बनाने के लिए पहले तो पंचायत कर्मियों और अधिकारियों द्वारा उसे प्रेरित किया गया उसने पैसे ना होने की मजबूरी भी अधिकारियों के सामने रखी लेकिन उसे यह आश्वासन दिया गया कि जैसे ही तुम्हारा शौचालय तैयार हो जाएगा तुम्हें राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
कर्ज लेकर बनाया शौचालय
गरीब कल्लू सिंह ने गांव में इधर उधर से कर्ज लेकर जैसे तैसे अपने शौचालय का निर्माण कराया और उसके बाद जब उसके भुगतान की बारी आई तो लवकुश नगर ब्लॉक में पदस्थ सब इंजीनियर राजेश साहू ने उसे लगातार परेशान करते हुए शौचालय में ऊंचाई कम होने की कमी बताएं फिर हितग्राही ने दोबारा कर्ज लेकर अपने शौचालय की ऊंचाई भी पूर्ण करा दी इसके बावजूद भी उसका मूल्यांकन नहीं किया गया।
2 हजार रुपये की रिश्वत की मांग
हितग्राही कल्लू सिंह का आरोप है कि सब इंजीनियर राजेश साहू के द्वारा उससे शौचालय की राशि भुगतान हेतु 2 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी क्योंकि वह गरीब था और पहले से ही शौचालय बनवा कर कर्जे में डूब गया था इसलिए उसने अपना भुगतान होने की आस छोड़ दी और अपनी भड़ास शौचालय के बाहर एक स्लोगन लिखकर निकाली।
इंजीनियर पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है
कल्लू सिंह का यह भी आरोप है कि गांव में कई ऐसे शौचालय हैं जो बहुत ही घटिया बने हुए हैं कुछ शौचालयों में छत भी नहीं डाली लेकिन जिन्होंने कमीशन दे दिया उनका भुगतान हो गया है कल CM शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा में चंदला आ रहे हैं और कल्लू सिंह ने उक्त मामले की शिकायत CM से करने की बात की है वही अब मामला मीडिया में आने पर अधिकारियों और पंचायत कर्मियों द्वारा उसे राशि भुगतान का प्रलोभन दिया जा रहा है वही अधिकारी एक और जहां हितग्राही कल्लू सिंह की शौचालय की राशि का भुगतान करवाने की बात कर रहे हैं वही उसके द्वारा सब इंजीनियर पर लगाए गए आरोपों की जांच करवाने की बात कर रहे है।