Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः आज पहली बार प्रशासनिक रूप से मनाया जायेगा हरेली का पर्व

image

Aug 1, 2019

रेखराज साहू- पूरे प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के गठन के बाद पहली बार प्रशासनिक रूप से हरेली का पर्व मनाने जा रही है। महासमुंद जिले में एक अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हरेली त्योहार की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिले में एक अगस्त को आयोजित होने वाले हरेली त्योहार के संबंध में जिले के सभी विकासखंडों सहित जिला स्तरीय कार्यक्रमों के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। हरेली त्योहार को लेकर जिले के सभी जनपद पंचायतों में गौठान लोकार्पण की तैयारियां की गई है।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लगेंगे खाने पीने के स्टाल

इसके अलावा इस अवसर पर विभिन्न छत्तीसगढ़ी खेल-कूद के कार्यों का आयोजन करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विभिन्न टीम भी तैयार की गई है। हरेली त्योहार के अवसर पर स्व सहायता सूमहों द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। प्रभारी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि हरेली त्योहार के छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों में से एक है, जिसके आने के बाद त्योहारों का दौर शुरू होता है। इस अवसर पर जिले में बन रहे 82 गौठानों का लोकार्पण के साथ गोठानों में पौधरोपण भी कराया जायेगा। साथ ही जिले के 545 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ जनपद पंचायतों और जिला मुख्यालय में एक साथ यह त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव रहेंगी।