Aug 1, 2019
पंकज सिंह भदौरिया- नक्सली IED ब्लास्ट की चपेट आ कर शहीद हुये जवान रोशन कुमार को पुलिस लाइन कारली में सलामी दी गयी। शहीद रोशन कुमार बिहार जिले के नालन्दा के रहने वाले थे। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देने सीआरपीएफ के CRPF DIG DN लाल, दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के साथ तमाम अधिकारी मौजूद थे। सलामी के बाद जवान का पार्थिव देह गृहग्राम भेजने की तैयारी की जा रही है।
नाव के सहारे लाया गया शहीद जवान रोशन कुमार का पार्थिव शरीर
घटना स्थल जगदलपुर के मारडूम थानाक्षेत्र के पुस्पाल इलाके में हुई। जहाँ रोशन कुमार साथी जवानों के साथ डियूटी पर थे। नक्सलियों की लगाई आईईडी की चपेट में फंसकर जवान की शहादत हो गयी। दन्तेवाड़ा जिले से नजदीक आने वाले पुस्पाल इलाके में दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटनास्थल पर पहुँचकर नदी के उस पार से इस पार शहीद जवान रोशन कुमार के पार्थिव शरीर लकड़ी की नाव के सहारे लाया गया। जहाँ से एम्बुलेंस की मदद से दन्तेवाड़ा तक पहुंचाया गया। बारिश के मौसम में उफनती नदी की वजह से जवानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।