Loading...
अभी-अभी:

शौचालय अधूरा फिर भी ओडीएफ घोषित, जनपद पंचायत केन्दा का मामला

image

Sep 26, 2018

डब्बू ठाकूर - बिलासपुर जिला के जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र  के ग्राम पंचायत केन्दा में  आधा शौचालय पूर्ण है और आधा शौचालय अपूर्ण है लेकिन इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा पूर्ण बता कर ओडीएफ करा दिया गया वहीं जबकि ग्राम पंचायत केन्दा के बाजार पारा में करीबन कई शौचालय अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है जो स्पष्ट देखने को मिल रहा है और इसकी सूचना ग्रामवासी ने कई बार पंचायत सरपंच सचिव को बोला लेकिन इसके बावजूद यह शौचालय नहीं बनवाया जा रहा है।

लिखित शिकायत जनपद पंचायत को की गई

जबकि यह शौचालय ग्राम पंचायत के द्वारा स्वयं आधा अधूरा बना कर छोड़ा गया है और कागजों में पुर्ण बताया जा रहा है जिस पर ग्रामवासी ने काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और ग्राम वासियों का कहना है कि अगर यह शौचालय पूर्ण नहीं कराया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे क्योंकि ग्रामवासी ने इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ को  की है लेकिन इसके बावजूद भी यह शौचालय नहीं बनवाया जा रहा है।

हितग्राहियों को पैसा भी नहीं दिया जा रहा है

ग्राम पंचायत सरपंच की दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ग्राम वासियों का कहना है कि पंचायत सचिव  को आधा अधूरा शौचालय को पूर्ण करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन सचिव के द्वारा बोला जाता है कि यह शौचालय को बना दिया जायेगा उसके बाद भी अधूरा शौचालय अब तक नही बना पूरा ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत में यह बात भी कही की अगर पंचायत नहीं बनवा पा रही है तो जो आधा शौचालय है उसका पैसा ग्राम पंचायत काट कर के जो पैसा बचा हुआ है उसको हितग्राही को दे दे तो यह शौचालय हितग्राही स्वयं बना लेती लेकिन हितग्राही को पैसा भी नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत केन्दा के ग्राम वासी काफी परेशान हैं।