Loading...
अभी-अभी:

आंधी ले उडी 10 लाख का वाटर एटीएम

image

Jun 4, 2018

तिल्दा शहर में एक ओर जहां पेयजल की किल्लत से शहरवासी परेशान हैं वहीं दूसरी ओर नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में लगा वाटर एटीएम शुरू होने से पहले ही आंधी उडा कर ले गई। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई जिसमें तिल्दा के नई सब्जी मंडी में लगा वाटर एटीएम उड गया। 

सुबह जब शहरवासियों नें वाटर एटीएम के सामान जहां-तहां पडे हुए देखे तो नगरपालिका को सूचित किया गया। नगरपालिका कर्मियों नें एटीएम के टूटे-फूटे सामानों को समेटकर सुरक्षित रख दिया। गौरतलब है की तिल्दा-नेवरा में पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर में 2 वाटर एटीएम लगवाने की कार्ययोजना बनी थी। 10-10 लाख की लागत से शहर में 2 वाटर एटीएम लगवाये गये जिसमें से एक एटीएम न्यू सब्जी मंडी में लगवाया गया ताकि मंडी में दूर-दराज से आने वाले सब्जी व्यापारियों सहित अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके, लेकिन इस एटीएम के जनता के लिए शुरू होने से पहले ही एटीएम के सामान चोरी होना शुरू हो गए। 

पार्षद भूषणदास मानिकपुरी द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इसकी सूचना मेसेज द्वारा दी गई, लेकिन एटीएम की सुरक्षा की तरफ किसी ने भी गंभीरता नही दिखाई। वहीं रविवार की रात आयी आंधी में एटीएम के बचे-खुचे सामान भी उड गये। 10 लाख की लागत से गला वाटर एटीएम शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। वाटर एटीएम के ध्वस्त हो जाने से शहरवासी सहित पार्षदगण भी नाराज हैं और पालिका अधिकारीयों पर लापरवाही व उदासीनता के आरोप लगा रहे हैं ।