Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

image

Jun 4, 2018

इंदौर के खजराना की बेशकीमती करोड़ों रुपए की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा करना शुरू कर दिया है इस जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है इस वार्ड के ठीक सामने वार्ड पार्षद ने भी इस जमीन को बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष साहब गोरी ने भी शिकायतें की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई कारण साफ है कब्जा करने का आरोप वार्ड के भाजपा अध्यक्ष पर है यही वजह है कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

यह इंदौर के खजाना पुलिस थाने के ठीक पास की है वह करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा करना शुरू कर दी है इस जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप है वार्ड भाजपा अध्यक्ष हारून शेख पर आरोप है कि वार्ड पार्षद उस्मान पटेल का भी इस जमीन पर कब्जा कराने में अहम रोल है हालांकि सालों से इस जमीन पर अपनी दुकान होने की बात कर रहे हारून शेख और उनके पड़ोस किए गए कब्जे को लेकर कब्जाधारी का कहना है कि इस जमीन पर उनका ही हक है वहीं वार्ड पार्षद भी मानते हैं की जमीन चतुर्थ श्रेणी गृहनिर्माण सोसायटी और जिला प्रशासन की है दोनों के बीच विवाद चल रहा है लेकिन इस कब्जे पर वह कब्जाधारी का ही साथ देते नजर आए।

बेशकीमती जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर जहां वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद रुबीना इकबाल खान ने शिकायत की है वहीं अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी इस मामले की शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई शिकायतकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की सरकार है और  कब्जा करने और कब्जा कराने वाली भी भाजपा के ही नेता है

गौरतलब है कि इंदौर में भूमाफियाओं ने करोड़ो रुपए की जमीन को अपना निशाना बना रखा है पहले कब्जे होते हैं और फिर बाद में प्रशासन जागता है तब कार्रवाई होती है लेकिन इस कार्रवाई का कोई मतलब नहीं होता क्योंकि वह माफिया सरकारी जमीन को बेच कर अपनी जेब भर लेते हैं और जो गरीब ठगाता है वह अपने रुपयों से भी जाता है और अपनी जमीन से भी।