Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः यातायात पुलिस की कार्यवाही, दस दिनों में की एक लाख से ज्यादा के समन शुल्क की वसूली

image

May 21, 2019

अरविन्द मिश्रा- यातायात विभाग ने मात्र दस दिनों की कार्यवाही में एक लाख से ज्यादा के समन शुल्क की वसूली कर, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों में कसावट लाने का प्रयास किया है। इस दौरान रेत से भरे ओवर लोड वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है।

पुलिस कप्तान नीथूकमल के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार कार्यवाही कर समन शुल्क के रूप में राजस्व में वृद्धि करने में लगा है। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में इन दिनों लगातार कार्यवाही जारी है और विगत दस दिनों में ही यातायात नियमों का उलंघन करने वालों से एक लाख रूपये से भी अधिक के समन शुल्क वसूली से राजस्व में वृद्धि हुई है। वहीं ओवर लोड वाहनों को चालानी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गाड़ियों में न ही कागजात रहते हैं और न ही रेत खदानों से बिल्टी काटी जा रही

ओवर लोड वाहन जिसमें महानदी से रेत भरकर अन्य जिलों में ले जाने वाले हाईवा और ट्रक है जिसमें से अधिकतर वाहनों में क्षमता से अधिक रेत का परिवहन किया जा रहा है। इन हाईवा गाड़ियों में न ही कागजात रहते हैं और न ही रेत खदानों से बिल्टी काटी जा रही है। दो दिनों की कार्यवाही में यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों को पकडा है, जिसमें रेत परिवहन की बिल्टी के अलावा वाहन के कागजात भी नहीं थे। जब इस संबंध में एक वाहन चालक से पूछा जा रहा था तो वह माफी मांगते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर रहा था। वहीं दूसरे वाहन चालक ने कहा कि उसके पास गाड़ी के कागजात नहीं है और न ही रेत खदान की बिल्टी है। गाड़ी के कागजात गाड़ी मालिक के आफिस में रखे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि कोई हादसा हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन है। फिलहाल देखना अब यह है कि जिला प्रशासन इस खबर को दिखाने के बाद कौन सी बडी कार्यवाही करता है। फिलहाल यातायात विभाग इन गाड़ियों पर ओवर लोड की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करने का कार्य कर रहा है।