Loading...
अभी-अभी:

अभनपुरः पालीथीन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से व्यापारी संघ में आक्रोश  

image

May 28, 2019

प्रवीण साहू- नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा पालिका क्षेत्र में पालीथीन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से नगर के व्यापारी संघ में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। इस संबंध में संघ द्वारा मीटिंग कर सोमवार को पालिका में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। तय समय पर कल नगर के विभिन्न व्यापारी संघों के प्रतिनिधि पालिका पहुंचे और सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय के समक्ष प्रमुखता से अपना विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों का कहना था कि पालिका द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए गैरप्रतिबंधित पालीथीन की भी जब्ती बना दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना प्रकरण बनाया जा रहा है, जो कि गलत है।

पालिका द्वारा पिछले 2 माह से पालीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा

सीएमओ उपाध्याय ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि एनजीटी के आदेश के अनुसार प्रतिबंधित पालीथीन के ही विरुद्ध पालिका द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जो कि लगातार जारी रहेगी। दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे पर अड़े रहने के कारण बैठक में कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। ऐसा लगने लगा था कि व्यापारी संघ इस मुद्दे को प्रदेश संगठन तक ले जाकर बड़े स्तर पर आन्दोलन करेगा, लेकिन आख़िरकार 2 घंटे की बहस के बाद प्रतिबंधित और गैरप्रतिबंधित पालीथीन की परिभाषा स्पष्ट होने पर व्यापारी मान गए। बता दें कि पालिका द्वारा पिछले 2 माह से पालीथीन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिससे व्यापारियों में हडकंप मचा है।