Loading...
अभी-अभी:

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

image

May 17, 2019

भूपेंद्र सिंह : प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मयंक चतुर्वेदी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी अमृत पटेल सहित एक सहयोगी को उड़ीसा सीमा से लगे रेंगालपाली के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैसे तो अमृत पटेल के ऊपर कई मामले लंबित हैं।

जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास
बता दें कि महीने भर पहले आरोपी अमृत पटेल ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी मयंत चतुर्वेदी के उपर जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया था। जब अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ग्राम टिमरलगा स्थित अवैध गिट्टी खदान में छापा मारने पहुंची थी। इस घटना के बाद से अमृत पटेल लगातार फरार चल रहा था और आज सुबह मुखबिर की सूचना पर उसे उड़ीसा के रेंगालपाली के पास गिरफ्तार किया है। 

अमृत पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
गौरतलब है कि फरारी के दौरान अमृत पटेल देश के कई शहर में घूमता रहा और कुछ दिनों के लिए नेपाल भी गया था अंततः रायगढ़ की पुलिस को सफलता हासिल हुई और अमृत पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर आदि की कार्रवाई कर रही है इस पर जिला पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी सहित उसके साथियों की तलाश जारी थी और जगह-जगह पुलिस की कई टीमें छापामार अभियान के जरिए उसे दबोचने में लगी थी। उनका कहना है कि मुखबिर की सूचना पर उसे आज सारंगढ़ व चंद्रपुर की संयुक्त टीम ने ग्राम रेंगालपाली के पास पकड़ा है और वह कलकत्ता से उडीसा होते हुए रेंगालपाली पहुंचा था।आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है चूंकि बयान के बाद अमृत पटेल व उसके एक साथी कन्हैया की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष अन्य 3 आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सर्च कर रही है।

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के उपर जानलेवा हमला 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के उपर जानलेवा हमला करने के बाद से अमृत पटेल पूरे एक माह के भीतर आधा भारत घुम चुका था ।वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई प्रांतों में घुम रहा था लेकिन पुलिस ने भी अपनी अलग-अलग टीमे इसके पीछे लगा रखी थी तब जाकर यह सफलता हाथ लगी है।