Loading...
अभी-अभी:

सर्वेश्वर दास नगर निगम स्कूल में नगरीय निकाय से जुड़े कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

image

Dec 3, 2019

मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सर्वेश्वर दास नगर निगम स्कूल में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर निर्वाचन कार्य से जुडे कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

21 दिसम्बर को मतदान 
राजनांदगांव जिले में 07 नगरी निकाय के 150 पार्षद के लिए 21 दिसम्बर को मतदान होना है। नगरी निकाय चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपने तैयारी शुरु कर दी है इसी तारतम्य में आज सर्वेश्वर दास नगर निगम स्कूल में नगरी निकाय से जुड़े कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरो व्दारा प्रशिक्षण दिया गया। मास्ट्रर ट्रेनर प्रोफेसर जयसिंग ने बताया कि इस बार चुनाव मतपत्रों व्दारा समपन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियो को मतपत्रो के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से कर्मचारियों को अवगत करा रहे है और उनको आदेशों का पालन किये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा  कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सभी लोग सतर्क रहें।
  
कर्मचारियों के सवालों का जवाब ट्रेनर ने दिया
इस दौरान प्रशिक्षण में आए कर्मचारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब भी मास्टर ट्रेनर ने दिया। इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण तीन चरणों में दी जायेगी। राजनांदगांव  जिले में 07 नगरी निकाय के लिए 150 पार्षदों का चुनाव होना है। इसके लिए 21 दिसम्बर को मतदान होना है। 24 दिसम्बर मतगणना होगी जिले के 7 नगरी निकाय में 1 लाख 89 हजार 073 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।