Loading...
अभी-अभी:

मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

image

Dec 1, 2018

हाकिम नासिर : छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की तैयारी में तेजी आ गई है। इसी कडी में महासमुंद जिले के चार विधान ( महासमुंद , खल्लारी , बसना ,सरायपाली )सभाओ के मतगणना के लिए तीन चरणो में प्रशिक्षण अधिकारी व कर्मचारियों को दिया जायेगा। पहला प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार में शुरू हुआ जहां मास्टर ट्रेनर के द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

प्रशिक्षण में सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर  के साथ रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे। दूसरा प्रशिक्षण 7 दिसंबर को होगा जिसमे मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। तीसरा व आखिरी चरण का प्रशिक्षण 10 दिसंबर को आब्जर्वर के समक्ष मतगणना का प्रशिक्षण अभ्यास एवं मार्गदर्शन में दिया जाएगा। 

बता दें कि जिले के चारों विधान सभा के 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 दिसबंर को होगा। चारो विधान सभा की मतगणना महासमुंद नगर के कृषि उपज मण्डी में की जावेगी ।11 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें सबसे पहले प्रातः 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी व साढ़े 8 बजे से ईव्हीएम मशीन से मतगणना प्रारंभ होगी। हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगें।