Loading...
अभी-अभी:

कम्बल ओढाकर बाबा कर रहे असाध्य रोगों का इलाज

image

May 31, 2018

अंचल में आस्था के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तिल्दा नेवरा जहां लोग बड़े-बड़े डॉक्टरों व अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च कर भी साधारण बीमारियों तक से बमुश्किल निजात पाते हैं वहीं तिल्दा क्षेत्र में एक बाबा बिना दवाओं के दर्जनों लाइलाज बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। 

बाबा सिर्फ मरीजों को कम्बल ओढ़ाते हैं और दावा कर रहे हैं कि इलाज हो रहा है तो दूसरी ओर इसे लोगों का विश्वास या अंधविश्वास ही कहा जाए कि वो भी कम्बल वाले बाबा द्वारा कम्बल ओढ़ाने मात्र से असाध्य रोगों से निजात पाने की पुष्टि कर रहे हैं।

इलाज के लिए आए लोगों का कहना है कि मात्र कम्बल ओढाकर गुजारने से ही बीमारियों का उपचार हो रहा है। तिल्दा के पास स्थित सिमगा के शिव मंदिर परिसर में हर बुधवार कम्बल वाले बाबा के पास इन दिनों आने वाले लोगों की भीड़ कम नहीं है। सिमगा में प्रत्येक बुधवार को कंबल वाले बाबा के शिविर का पिछले चार बुधवार से किया जा रहा है। शिविर में कंबल वाले बाबा द्वारा झाड़-फूक तथा कंबल ओढ़ाकर असाध्य रोगों जैसे पोलियो, डायबिटीज, मनोरोग, लकवा, मूक-बधिर, निःसंतानता, ब्लड प्रेशर के उपचार का दावा किया जा रहा है। हर बुधवार को शिव मंदिर परिसर में शिविर में दूर-दूर से हजारों लोग तपती गर्मी में इलाज़ करवाने पहुचते हैं।

बाबा की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं :

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति रायपुर के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्रा ने कंबल वाले बाबा के शिविरों पर रोक लगाने की मांग शासन-प्रशासन से की है। जिसके बाद भी बाबा का शिविर रुकने के बजाय यहाँ इलाज करने वाले लोगो की संख्या दिनों-दिन बढती जा रही है बाबा के समर्थकों द्वारा उपचार के बाद मरीजों को कागज का यंत्र ताबीज, बाबा का फोटो भी बेंचा जा रहा है शिविर में आये कई लोगों ने बताया की बाबा द्वारा लोगों को तांबे का लोटा यह कहकर बेंचा जा रहा है की इस लोटे को घर में रखने से दरिद्रता दूर रहती है।बाबा की जानकारी मांगने पर एक कार्ड दिया गया जिसमें बाबा के फोटो के साथ उसका नाम गणेश यादव बताया गया है कार्ड में कम्बल वाले बाबा खुद को अखिल भारत हिन्दू महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बताता है और महुआपारा, अंबिकापुर का निवासी बताया गया है बाबा ने
अपनी कार में भी अखिल भारत हिन्दू महासभा का प्रदेश अध्यक्ष लिखवा रखा है।

इलाज के तरीके से कई लोगों में नाराजगी :

कम्बल वाले बाबा से इलाज करवाने यूँ तो दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में आ रहे है, लेकिन बाबा के इलाज के तरीके को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई, इलाज करने आये एक मरीज ने बताया की डायबिटीज के इलाज़ के लिए बाबा ने मरीज को दवा कहकर शक्कर खाने के लिए दे दिया। वहीं सिमगा के ही एक मूक-बधिर को बाबा ने इतने थप्पड़ मारे की वो कई दिनों तक दर्द से सिहरता रहा, वहीं बाबा और उसके सहयोगी यही दावा कर रहे हैं की उनके कम्बल ओढ़ाने से लोगो की असाध्य बीमारियाँ ठीक हो जाती है।