Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण कर रहे पानी के लिए मशक्कत, मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर

image

Jun 10, 2018

कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर सोनहत विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर हैं। इसी विकासखंड के ग्राम पंचायत देवसिल के सीतापुर ग्राम में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पडती है। इस समस्या को लेकर मीड़िया द्वारा पहल किए जाने के बाद एक साल पहले गांव पहुंची भरतपुर सोनहत क्षेत्र की विधायक व छत्तीसगढ शासन की संसदीय सचिव चंपादेवी पावले ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन नेताजी का वायदा भी चुनावी वायदों की तरह रहा। पूरे एक साल हो गए आज तक ग्रामीण 3 किलोमीटर दूर जाकर नाले का पानी पीने को मजबूर हैं। 

प्रदेश की प्रथम विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधानसभा के ग्राम पंचायत देवसिल के सीतापुर में पानी की समस्या को लेकर एक साल पहले हमने संसदीय सचिव चंपादेवी पावले का ध्यानाकर्षण कराया था। हमारी पहल के बाद संसदीय सचिव वहां पहुची भी और लोगों को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था बनाने का वायदा किया। एक सप्ताह क्या पूरे एक साल बीत चुके हैं, न तो वहां पानी पहुचा और न दोबारा संसदीय सचिव। 

इस बारे में जब हमने संसदीय सचिव से चर्चा की तो उन्होंने हमे ही गलत ठहराते हुए कहा कि वहां सारी समस्या दूर हो गई है। आपको गलत जानकारी है। इसके बाद उन्होने अपने लोगों से फोन से चर्चा कर जानकारी ली तो उन्हे सच्चाई का पता लगते देर नहीं लगी और तब उन्होने कहा कि आपकी जानकारी सही है। और फिर उन्होने दुबारा हमारे सामने यह वायदा किया कि अब तीन दिनों के भीतर सीतापुर के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। 

अब देखना यह है कि नेताजी का वायदा पूरा होने में कितना समय लगता है, क्योंकि कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है इधर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं उनका कहना है कि उन्होने कई बार इस मामले को लेकर कई बार जनदर्शन में भी शिकायत की लेकिन न तो अधिकारियों ने उनकी बात सुनी और न जनप्रतिनिधियों ने, यही वजह है कि आज भी उन्हें नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड रहा है।