Loading...
अभी-अभी:

आगरा से हरिद्वार जा रही ताज डिपो बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत

image

Jun 10, 2018

बुलंदशहर में दिन की शुरूआत होते ही दर्दनाक हादसे से हाहाकार मच गया है यहाँ आगरा से हरिद्वार जा रही ताज डिपो रोडवेज़ बस को पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार बेक़ाबू ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 4 महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बुलंदशहर के देहात कोतवाली की ठंडी प्याऊ चौकी के पास एनएच 91 पर खड़ी ताज डिपो रोडवेज़ बस एक बड़े हादसे का शिकार हुई है, बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बस के चालक, चार महिला, और एक पुरुष यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार ज़्यादातर यात्री उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा में गंगस्नान करने जा रहे थे तभी अचानक बस में पेंचर हो गया और बस के चालक, परिचालक टायर बदलने लगे बस में सवार घायल यात्रियों की माने तो समय लगभग सुबह 3 बजे का था और पेंचर होने के बाद यात्रीयों ने बस चालक से बस को सड़क से किनारे उतारने की बात कही थी लेकिन उस वक्त चालक परिचालक ने यात्रियों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया, वहीं अलीगढ़ की ओर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे 7D लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो नए, घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

4 महिला और एक युवक हादसे का शिकार
हादसे में मरने वाली 4 महिला, और एक युवक आगरा की बताए जा रहे हैं, जबकि एक युवक अलीगढ़, और बस चालक राज्यस्थान का बताया जा रहा है, वहीं हादसे के सूचना से बुलंदशहर ज़िला प्रशासन में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों ने ज़िला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

एनएच 91 पर रफ्तार का क़हर 
एनएच 91 पर रफ्तार का क़हर दिखना आम बात हो चुकी है यहां तेज़ रफ़्तार से दौड़ने वाले वाहन यातायात नियमों का उलंघन करते हुए बेपरवाह तेज़ रफ़्तार से दौड़ते हैं जबकि ये रफ्तार कभी किसी घर का चिराग बुझा देती है, और कभी किसी घर के मुखिया की ज़िंदगी लील लेती है!