Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी डॉ. अरुण उरांव का दो दिवसीय दौरा

image

Apr 6, 2019

आशुतोष तिवारी- प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी डॉ. अरुण उरांव अपने दो दिवसीय प्रवास पर कल बस्तर पहुंचे। जहां उन्होंने जगदलपुर विधानसभा के नगरनार में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज के पक्ष में जनता से वोट मांगा।  भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल की नाकामयाबी गिनाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी घेरा।

सेना किसी के बाप की नहीं भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नेता और पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह में अंतर नहीं मालूम। मोदी सरकार में जिस तरह मोदी के खिलाफ या भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या उनसे सवाल पूछने पर अपराधी मानकर राजद्रोह के मामले बनाए जा रहे हैं। जिसके चलते कई बेगुनाहों को जेल तक भेज दिया गया है और अगर सवाल पूछने से कोई अपराधी हो जाता है तो मैं भूपेश बघेल भी अपराधी हूं क्योंकि हम तो सवाल पूछेंगे, 15 लाख कब आएंगे, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां कब मिलेगी, किस की चौकीदारी में नीरव मोदी,  मेहुल चौकसी जैसे भगोड़े देश छोड़कर भाग गए। चुनावी वादा कांग्रेस जो करती है वो पूरा करती है और भाजपा जनता को वादा कर जुमलेबाजी का नाम दे देती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना भारत देश की है न  की मोदी की और जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने सेना को मोदी की सेना कहा उस पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि सेना किसी के बाप की नहीं है। यह भारत की सेना है जिस पर हम सब गर्व करते हैं।

बस्तर के स्थानीय लोगों को पहले नौकरी में दी जायेगी प्राथमिकता 

चूंकि लोकसभा चुनाव है और दोनों ही बड़ी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य के दिवालिया होने का आरोप बघेल पर लगाया है। उस पर आम सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि 2003 में जब हम सरकार से हटे थे, उस समय हमने छत्तीसगढ़ सरकार के खाते में 400 करोड़ रुपए छोड़े थे लेकिन अभी जब रमन सिंह ने गद्दी खाली की सरकार के ऊपर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लाद दिया है। इसके अलावा बघेल ने कहा कि नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध लगातार कांग्रेस करती आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने जनता से वादा किया था। राज्य के साथ साथ केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनती है, तो नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही नगरनार समेत छत्तीसगढ़ की सारी सरकारी भर्तियों के परीक्षा केंद्र स्थानीय मुख्यालय में होगा, ना कि हैदराबाद और नागपुर में। वहीं बस्तर के स्थानीय लोगों को पहले नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे भूपेश बघेल व अरुण उरांव कल रात्रि विश्राम के बाद आज चित्रकूट विधानसभा के तोकापाल और बड़े मारेगा ग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजापुर के लिए रवाना होंगे।