Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार के बावजूद भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह ने जनसभा के दौरान जमकर लगाई दहाड़

image

Nov 16, 2018

वरुण शर्मा - सतना की नागौद विधान सभा मे रियासत दारों की सियासत इस कदर गर्मा गयी है कि प्रत्यसियो के दबंगई अंदाज देखने को मिल रहे है ये हम नहीं खुद नागौद विधानसभा से बीजेपी प्रत्यशी ने प्रचार के दौरान अपने गृह ग्राम श्याम नगर में कह गए बीजेपी सरकार में दो बार मंत्री रह चुके नागेंद्र सिंह खजुराहो लोकसभासे सांसद है जिन पर इस बार पार्टी ने नागौद विधानसभा का प्रत्यशी बना दाव खेला है दरअसल श्यामनगर में इन दिनों ग्रामीणों ने बाँध नही तो वोट नही का नारा बुलंद किया है। जिस पर नागेंद्र सिंह आज सभा के दौरान मतदान करने की बात करने गए थे।

लेकिन बीजेपी प्रत्यशी ये क्या कह गए उनकी माने तो नागौद विधानसभा में एक बहुत बड़ा मुद्दा हो गया है। उन्होंने कहा एक बहुत बड़ा मुद्दा हो गया है मेरे सामने, हमारे इस नागौद विधानसभा क्षेत्र में दादागिरी बहुत बढ़ गई है, और उन दादाओं को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हो रहा है। 50 सो व्यापारी ने नागौद में आकर कहा है कि साहब इन दादाओं से हमको बताइए। पान की दुकान में जाएंगे पान खाने का पैसा नहीं देंगे। मिठाई की दुकान में जाएंगे पैसा नहीं देंगे, और अगर बोल दिए तो कानून को अपने हाथ में लेकर के हाडका देंगे पीट देंगे। ऐसा अनुमति क्या हम दे सकते हैं, तो हमने भी निश्चित किया है हमने सबसे कह दिया है। कि इस क्षेत्र में नागेंद्र सिंह से बड़ा  दादा कोई नहीं है।

अभी तक में बड़े सीधे तरीके से  5-6 चुनाव लड़ चुका हूं सीधे तरीके से विधायकी करूंगा। अब बुढ़ापे में थोड़ा कड़कपन लाना जरूरी है मैंने इन दादाओं को कह रहा हूं, कि यदि में जीते जीते जीत गया, और मेरी सरकार बन गई। तो कृपया इन दादागिरी आदतों को छोड़ देना वरना नागेंद्र सिंह के डंडे चलेंगे, मैं डंडा नहीं चलाऊंगा पुलिस चलाएगी डंडा। बंधू में गृह मंत्री रह चुका हूं, मुझे मालूम है कि पुलिस को उपयोग कैसे किया जाता है।