Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 119 जोड़े बंंधे शादी के बंधन में

image

Jul 23, 2018

हेमंत शर्मा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज 119 जोड़ो का विवाह हुआ, यह कार्यक्रम सरोना के ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन में हुआ वहीं मुख्यमंत्री इस विवाह समारोह में जोड़ो को आशीर्वाद देने पहुँचे। इस मौके पर महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सीएम की धर्मपत्नी वीणा सिंह उनका पूरा परिवार मौजूद था।

सभी जोड़ो को सीएम ने परिणय सूत्र और दो पौधे बांटे, सभी को वृक्षारोपण करने प्रेरित किया गया। इस पल को यादगार बनाने के लिए इस तरह की पहल की गई इस मौके पर सीएम ने जोड़ो को आशीर्वाद देने के बाद कहा कि, मुझे इस बात की खुशी होती है कि मुख्यमंत्री के नाते मैनें छग के विकास के लिए इन 14 ,15 सालो में काम किये है लेकिन सभी कामों में सबसे बढ़िया बेटियों के हाथ पीले कराना है ये ऐसा काम जो मेरे दिल को छू जाती हैं।

सभी समाज के लोग इस विवाह समारोह में शामिल हुए है यही छग की ताकत है सौभाग्य की बात है कि हमे इतनी बेटियों का कन्यादान करने का मौका मिला। जोड़ो के साथ उनके परिजन आये है यही हमारी छत्तीसगढ़िया परंपरा है अब तक हमने 75 हजार जोड़ो का विवाह कराया है गरीबो को बेटियों की शादी की बड़ी चिंता रहती है कई लोग आर्थिक परेशानी के कारण विवाह नही करा पाते।

सीएम ने आगे कहा कि, हर कार्यक्रम में मैं अकेला जाता हूं लेकिन यह एक ऐसा कार्यक्रम है जहाँ मेरा पूरा परिवार मौजूद है उन्होंने बेटियों से कहा कि, शादी के बाद भी बेटियों को पढ़ाई नही छोड़नी है जितनी भी परेशानी आये पढ़ाई नही छोड़ना। नशा नाश का जड़ है इससे दूर रहे, वही मुख्यमंत्री ने वैवाहिक जोड़ो को समझाइश देते हुए कहा कि, जल्दी बच्चे पैदा नही करना है दो साल के पहले बच्चे पैदा मत करना मेरे दो बच्चे है मैं खुश हूं आप भी 2 बच्चे से ज्यादा बच्चे पैदा मत करना। बता दें कि आज राजधानी के सरोना में कन्या विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 119 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।