Loading...
अभी-अभी:

युवक पहुंचा रेल लाइन के हाई टेंशन तारों के ऊपर, स्टेशन पर मची अफरा तफरी

image

Jul 23, 2018

निशा मसीह : रायगढ़ स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक रेल लाइन के हाई टेंशन तारों के ऊपर चढ़ गया। जैसे ही रेलवे स्टेशन अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की टीम स्टेशन के माल धक्का रेल लाइन पर पहुँची और युवक को टॉवर से नीचे उतार कर थाने ले गई। इस घटना के चलते चार लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन घण्टो तक ठप्प रहा। पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार होने के चलते पुलिस को मसक्कत करनी पड़ी। 

रेलवे स्टेशन परिसर में घटी इस घटना से जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी खुलकर सामने आ गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है युवक को हाई टेंशन टॉवर से नीचे उतारने के बाद मुंबई हावड़ा और हावड़ा से मुंबई रेल यातायात शुरू हो गया है। रविवार दोपहर करीब 3 बजे रायगढ़ के केवबाडाबाडी बस स्टैण्ड में रहने वाला युवक अचानक रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया और देखते ही देखते वह हजारों वोल्टेज रेल के तारों पर चलने लगा। जिसे देखते ही स्टेशन में अफरा-तफरी फैल गई। 

तत्काल रेलवे अधिकारियों ने विद्युत लाइन बंद की इसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम लेकर विद्युत तारों पर चढ़े युवक को उतारने की मशक्कत शुरू हो गई। अधिकारियों, आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचने के बाद भी युवक रेल के तारों के बीचों बीच इधर से उधर भागता रहा जिसके चलते काफी देर तक पूरी टीम हलाकान रही। इस घटना के चलते मुंबई हावडा व हावड़ा मुंबई की तरफ चलने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनें घंटो तक प्रभावित रही जिसमें दानापुर एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस के अलावा पूरे हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रभावित हुई। साथ ही साथ तीन पैसेंजर ट्रेन भी आसपास के स्टेशनों में खड़ी रही। काफी देर बाद युवक को नीचे उतारा गया लेकिन वह पूरी तरह मानसिक रोगी निकला। अभी भी उसके परिवार वालों को बुलाकर जानकारी ली जा रही है।