Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी ने मांगा विधायक के दस वर्षों का हिसाब किताब

image

Jul 23, 2018

अभिषेक सेमर : तखतपुर में अनिल बघेल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक राजू सिंह क्षत्रिय का निवास घेराव प्रशासन के लिए एक मॉकड्रिल की तरह रहा। विधायक के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांगने के लिए आज आम आदमी पार्टी ने विधायक का निवास घेरने का ज्ञापन दिया था जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। बारिश के कारण  आप कार्यकर्ताओं की कमी के कारण यह प्रशासन का मोकड्रिल साबित हुआ।

आप पार्टी के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषित प्रत्याशी अनिल बघेल के नेतृत्व में पिछले दस साल से तखतपुर के विधायक राजू सिंह से उनके द्वारा तखतपुर और विधानसभा के गांवों में कराए गए विकास कार्यो का हिसाब मांगने विधायक निवास का घेराव करने जा रहे थे। मौसम और नई पार्टी होने के कारण कार्यकर्ता कम संख्या में पहुंच पाए। लेकिन प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नही लेना चाहती थी इसलिए उसकी अपनी तैयारी पूरी थी। मंडी चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग की गई थी और पर्याप्त संख्या में बल भी उपलब्ध था। 

आप कार्यकर्ता तहसील आॅफिस से मंडी चौक तक नारे लगाते आये जिन्हें मंडी चौक पर रोककर तहसीलदार द्वारा ज्ञापन ले लिया गया। इस घेराव को रोकने में पुलिस को किसी प्रकार की मशक्कत नही करनी पड़ी और आप का यह घेराव पुलिस और प्रशासन के लिए एक अभ्यास की तरह रहा।

आप ने जो प्रश्न ज्ञापन में तखतपुर और पूरे विधानसभा में सड़को की बदहाल स्थिति, पेंशन के भुगतान में अनियमितता, कोल्वशरियों के खिलाफ किसानों के संघर्ष में मौन रहना, राशन वितरण में धांधली में मौन,अरपा भैसाझार में अधिग्रहित ज़मीनों के मुआवजे में अनियमितता, तखतपुर के गौरव पथ की बदहाल स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जवाब मांगे है। जिनका जवाब आम जनता को देने कहा है।