Loading...
अभी-अभी:

जब तक राज्य व केंद्र में फिर भाजपा सरकार नहीं बन जाती यात्रा पर विराम नहीं लगेगाः राजेश मूणत

image

Mar 31, 2018

रायपुर। जनसंपर्क पदयात्रा के जरिए चुनावी शंखनाद कर चुकी बीजेपी इस बात को लेकर आशान्वित नजर आ रही है कि 2018 के चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आएंगे।

अपनी जनसंपर्क यात्रा के अंतिम पड़ाव में पहुंचने से पहले रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक और सरकार में मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि- बीजेपी की यात्रा पर अब विराम नहीं लगेगा। बीजेपी यह विराम तब तक नहीं लगाएगी, जब तक छत्तीसगढ़ में चौथी बार रमन और केंद्र में दूसरी बार मोदी सरकार नहीं बन जाती।

रायपुर पश्चिम विधानसभा में अपनी जनसंपर्क यात्रा खत्म करने के दौरान मंत्री राजेश मूणत ने शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों की तादात में कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी थी, कि इस यात्रा का नाम भले ही जनसंपर्क है, लेकिन यह किसी चुनावी प्रचार यात्रा से कम नहीं है।

छत्तीसगढ़ बढ़ रहा विकास की ओर...

यात्रा के दौरान स्वराज एक्सप्रेस से बात करते हुए मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि- अब यात्रा निकल पड़ी है। अब हम 2018 और 2019 तक चैन से नहीं बैठेंगे। बीजेपी सरकार की कोशिश रही है कि छत्तीसगढ समृद्धशाली बने। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। हर व्यक्ति की सेवा ही बीजेपी सरकार का संकल्प रहा है।

14 सालों से लगातार हम जनता के बीच जा रहे...

सरकार आम व्यक्ति तक पहुंचे, यही बीजेपी सरकार का प्रमुख एजेंडा रहा है। जनता और सरकार के बीच संवाद होना चाहिए। यही भावना जनसंपर्क पदयात्रा के पीछे रही है। 14 सालों से लगातार हम जनता के बीच जा रहे हैं, लोक सुराज के जरिए हो या फिर विकास यात्रा के जरिए। सरकार हमेशा जनता तक पहुंचती रही है। जनता से संवाद स्थापित कर जनता से सुझाव लेकर बीजेपी सरकार ने राज्य में विकास किया है। जनता के हित में काम करना ही बीजेपी सरकार की प्राथमिकता रही है। पदयात्रा में जिस तरह से जनसैलाब नजर आ रहा है। यह बताता है कि अबकी बार चौथी बार बीजेपी का जो नारा है, वह सार्थक होगा।