Loading...
अभी-अभी:

मंत्री गोपाल भार्गव ने कुंआताल मेले में मूलभूत सुविधाओं के लिए दी लाखों की सौगात

image

Mar 31, 2018

पन्ना। जिले के सिमरिया क्षेत्र की बनौली पंचायत में कंकाली माता के दरबार में हर वर्ष लगने वाले कुंआतांल मेले में रात्रि लगभग 9 बजे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे।

चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है मेला...

यह मेला बुन्देलखण्ड का बेहद प्रसिद्ध मेला है, जो चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष लगता है, जिसे देखने के लिए क्षेत्र व आस-पास के पडोसी जिलों से पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करते हुये मंत्री भार्गव नें कहा कि हमारे बुन्देलखण्ड में हर वर्ष लगने वाले इस विशाल मेले की जानकारी आज तक मुझे नहीं थी, अभी लगभग 10 दिनों पूर्व जब मुझे इसकी जानकारी लगी, तब मैं कंकाली मां के दर्शन करने आज इस मेले में सम्मलित होने आया हूं।

भार्गव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाकर, तलवार भेंट की साथ ही विभिन्न पंचायतों से पहुंचे रोजगार सचिवों द्वारा  विशाल पुष्प माला पहनाकर एवं फलों से मंत्री श्री भार्गव का तुलादान कर आत्मीय स्वागत किया गया।

ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित...

उक्त कार्यक्रम का आयोजन संजय नगायच पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना द्वारा किया गया। इस दौरान मंच में मंत्री भार्गव के साथ दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष पन्ना सतानंद गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव सहित मंत्री भार्गव की व्यवस्था में जिले के कलेक्टर मनोज खत्री, एसपी रियाज इकबाल, जिला पंचायत सीईओ गिरीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मेले में पहुंचे लाखों लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जबलपुर से आए कलाकारों द्वारा नृत्य के माध्यम से राई एवं लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। 

मेले में मूलभूत सुविधाओं की आवश्कता...

पंचायत के सरपंच द्वारा मंच पर विराजमान मंत्री गोपाल भार्गव को बताया कि यह मेला सैकडों वर्षों से संचालित है, इसके बावजूद यह कुंआताल मेला आज भी विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है, जिस पर उन्होंने कुंआताल मेले के तालाब के गहरीकरण, यात्री शेड एवं मंगल भवन बनाए जाने की मांग की। जिस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्य है, कि आज सैकडों वर्षों से बुन्देलखण्ड का सबसे बडा मेला यहां संचालित है, और आज तक यहां व्याप्त समस्याओं का ध्यान नहीं रखा गया। सरपंच के आवाहन पर मंत्री श्री भार्गव नें तालाब गहरीकरण, टीन शेड एवं मंगल भवन की सौगात देते हुये संबंधित अधिकारियों को तुरंत डीपीआर रिपोर्ट बना कर भेजने की बात कही साथ ही मां कंकाली मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य मंदिर बनाये जाने का प्रयास किये जाने की भी बात कही है।