Loading...
अभी-अभी:

एकतरफा प्यार मे नाकाम युवक ने की युवती की हत्या, युवक ने किया सरेन्डर

image

Oct 21, 2018

शशि देवांगन - छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम बाजगुड़ा में रहने वाली 19 वर्षीया फस्टईयर की छात्रा रेखा जंघेल 6 अक्टूबर को रोज़ की तरह कॉलेज तो गई पर वापस नहीं लौटी परिजनों से उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला रेखा के परिजनों ने निमानुसार 24 घंटे बाद रेखा की गुमशुदगी छुईखदान थाने में दर्ज करादी और रेखा के अपहरण की आशंका जताते हुए गांव के 21 वर्षीय डोमेन्द्र लोधी और उसके परिजनों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट लिखाई।

पुलिस ने की मामले की जांच

पुलिस की पूछताछ के दौरान 17 अक्टूबर को डोमेन्द्र ने गलाघोट कर रेखा की हत्या करना स्वीकार किया इसके बाद आरोपी के बताये जगह पर झरानदी क्षेत्र के बायकटोरी जंगल में पुलिस सहित गांव के लगभग 150 लोगों ने जंगल में रेखा के शव की तलाश की और कुछ कपड़ै और हड्डियां मिली परिजनों से कपड़ों के बल पर रेखा की पहचान की पुलिस ने इस मामले में आरोपी डोमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन डोमेन्द्र के परिजन सहित कुछ और लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं है अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आज रेखा के परिजन सहित गांव के लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।   

6 माह पूर्व दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मृतिका रेखा के परिजनों ने कहा कि लगभग 6 माह पूर्व रेखा जंघेल पानी भरने घर से बाहर गई थी रास्ते में आरोपी डोमेन्द्र लोधी ने उससे छेड़छाड़ किया जिसका विरोध करने हुए इस मामले की रिपोर्ट छुईखदान थाने में दर्ज कराई गई इसके बाद आरोपी के पजिनों ने मामला वापस लेने दबाव बनाया और शिकायत वापस नहीं लेने पर रेखा को जान से मार देने की धमकी भी दी इसके बार भयभीत रेखा के परिजनों ने मामला वापस ले लिया रेखा के पिता का कहना है कि उन लोगों की धमकी सच हुई और सभी ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। 

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

पुलिस विभाग में हैं और पेशे आरोपी पुलिस का वाहन चलता है न्याय के लिए गुहार लगा रहे परिजनों का कहना है कि इसी वजह से पुलिस आरोपी के परिजनों पर कार्यवाही नहीं कर रही है आरोपी ने युवती की हत्या किस वजह से की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच चलने का हवाला दिया जा रहा है।

जंगल में मिला शव

घटना स्थल पर पुलिस को कुछ कंकाल ही मिले हैं जबकी घटना को काफी दिन हो जाने की वजह से शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेजा हैं वहीं घना जंगल क्षेत्र होने की वजह से जंगली जानवरों के द्वारा शव को क्षतविक्षत करने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।