Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ की पदक प्राप्त करने वाली पहली महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी बनी वीणा ठाकुर

image

Dec 4, 2018

सुरेंद्र रामटेके : बालोद जिले के दल्लीराजहरा शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम पुत्तरवाही की युवती ने अपने हौसले के दम पर आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में कांस्य पदक प्राप्त का छत्तीसगढ़ की पदक प्राप्त करने वाली पहली खिलाड़ी बनी।

बता दें कि राजहरा आयरन ओर क्लब की महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी वीणा ठाकुर जो कि शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में बीए प्रथम वर्ष की नियमित छात्रा है ग्रामीण परिवेश में पली इस महिला खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हुए 5 राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए स्ट्रांग वुमेन का खिताब भी अपने कब्जे में किया।  

वर्तमान में 27 से 29 नवंबर को आंध्र प्रदेश के आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम वर्ग समूह में कुल 125 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय महिला महाविद्यालय चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया ।वीणा ठाकुर मध्यम वर्गीय कृषक परिवार से जुड़ी हुई है कृषि ही इनके परिवार के आय का मुख्य स्रोत है कक्षा दसवीं से इनकी रुचि वेट लिफ्टिंग थी। राजहरा आयरन ओर क्लब की महिला कोच अनिता सिंदे का सानिध्य पाकर उनके खेल में लगातार निखार आता गया और आज ये छत्तीसगढ़ की एकलौती यूनिवर्सिटी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।