Loading...
अभी-अभी:

मजदूरी की राशि के लिए भटक रहे ग्रामीण, अधिकारी दे रहे मात्र आश्वासन

image

Sep 30, 2019

खिरेन्द्र यादव : कोंडागांव जिला अंतर्गत माकड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छोटे सलना से दर्जनों ग्रामीण ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की मजदूरी व परिवहन राशि 1लाख15हजार/-  रुपये भुगतान न होने की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुंचे। ग्रामीणों से चर्चा में बताया कि दिनांक 3 सितंबर को नूपुर राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी में भी लगातार कई  बार आवेदन दे रहे हैं। मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने 15 दिन में कार्यवाही करने की बात कही थी 15 दिन बीतने पर आज पहुंचे है। ग्रामीणों ने बताया सन 2016 -17 में  ग्राम पंचायत  छोटे सलना के बोंडका पदर पारा में 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण की शुरुआत हुई थी जो 2018 में पूर्ण हुआ। 

सड़क निर्माण में कराए गए कार्यों की मजदूरी व परिवहन राशि 1लाख15हजार /-रूपये का भुगतान नहीं हुआ है। राशि मांग करने पर सरपंच,सचिव एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।