Loading...
अभी-अभी:

वी आई पी सड़क कीचड़ में तब्दील, आम नागरिक परेशान

image

Jul 27, 2018

संतोष राजपूत - छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ जहा विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी देवी का भव्य मंदिर, बौद्ध मंदिर, जैन मंदिर, क्रॉस पहाड़ी जहा हर वर्ष लाखो भक्त डोंगरगढ़ आते है पर आज भी सौन्दरता के नाम से पीछे है पर्यटन स्थल घोषित है पर पर्यटन जैसा माहौल नजर नहीं आता क्योकि शासन प्रशासन के आला अधिकरियो की सोच इतनी छोटी हो गयी है कि उनको मात्र वेतन और नेताओं को कुर्सी नजर आ रहा है ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जिनके कंधे पर भार है उनके ही विभागों के सामने के रास्ते कीचड़ में तब्दील है।

अधिकारी समस्याओं को कर रहे नजर अंदाज

अनुविभागीय अधिकारी, तसिलदार, जनपद पंचायत, पुलीस अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक कार्यलय के साथ यह कोर्ट व रेस्ट हाऊस से लगा हुआ है वही डोंगरगढ़ के विधायिका सरोजनी बनजारे का विधायक निवास भी यही से लगा हुआ है जहाँ प्रतिदिन हजारों नागरिक अपने काम को लेकर सम्बंधित विभाग इन कीचड़ों के बीच गिड़ते पड़ते पहुंचते है इसके बावजूद अधिकारी इन रास्तों को सुधारने की बजाय समस्याओं को नजर अंदाज कर सरकारी गाड़ी में बैठकर निकल जाते है। 

जहां विभाग वही गढ्ढे

यह वी आई पी रास्ता महज 100 मीटर का होगा जहां यह सभी विभाग है जहाँ सड़को पर गढ्ढे हो गए है पर बरसात के  समय पानी भरने से खरनाक हो गया है जहाँ कई बार लोग गिर गए है आस पास साफसफाई नही होने से रास्ते के आस पास की मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गया है ऐसा नही की यह समस्या अभी की है पर अब तक अधिकारी ने ध्यान ही नही दिया क्योंकि समस्या आम नागरिकों की है।

बच्चों से लेकर बड़े परेशान

यहा तक कि यहाँ की विधायक जिनका पांच वर्ष पूरे होने आ रहा है वह भी नही करा पाई है यहां आम नागरिकों की परवाह ही नही इनको तो लक्जरी सरकारी गाड़ी मिली है जिसमे बैठने के आम नागरिको की समस्या नजर ही नही आती यहां पहुंच रहे लोगो का कहना है कि उनकी मजबूरी है इन रास्तों से बच्चो से लेकर बड़ो तक को गुजरना पड़ता है ।