Loading...
अभी-अभी:

सुसनेर नगर पालिका : पीएम आवास योजना में हितग्राहीयों को नहीं मिली दूसरी किश्त

image

Jul 27, 2018

हिन्दू सिंह यादव : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र में चुनावी वर्ष में शुरू की गई थी अब शुरू होने के बाद इस योजना के चक्कर में पक्का मकान बनाने की उम्मीद में अपना घर तोड़ चुके गरीबोंं के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। नया मकान बनाने के लिए उन्हें पहली किश्त तो मिल गई। इससे उन्होंने कुछ निर्माण करा लिया, लेकिन दूसरी किश्त अटक गई। इस कारण अब आगे का काम नहीं कर पा रहे है। इधर, पुराना मकान तोड़ देने के कारण अब इन लोगों को सिर छुपाने के लिए छत ही नसीब नहीं हो पा रही है। ऐसे में कोई तीरपाल बांधकर तो कोई किराए के मकान में रहकर अपना गुजर बसर कर रहे है। बारिश का मौसम होने के कारण हितग्राहीयों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। 

योजना में आवेदन करने वाले लोगों में से 350 से भी अधिक लोगों का चयन पहले चरण में हुआ था चयन होने के बाद जिन लोगों के कच्चे मकान थे उनका जिओ टैग हो जाने के बाद नपा द्वारा पक्का मकान बनाने के लिए दी जाने वाली ढाई लाख रुपए की राशि में से पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए हितग्राहियों के खाते में डाल दिए गए। खाते में राशि आने के बाद 399 में से ज्यादातर लोगों ने अपने कच्चे मकान तोड़कर पक्के बनाना शुरू कर दिए और कुर्सी हाइट तक काम करके दीवारें भी खडी कर ली। मकान तोड़ने के बाद ये लोग मकान के पास ही बरसाती बांधकर तो कोई नए बनाई गई दीवारों पर ही तिरपाल बांधकर रह रहे है।