Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः यूरिया न मिलने से किसान हो रहे हैं परेशान, मौजूदा सरकार पर लगा रहे आरोप

image

Nov 30, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी - गंजबासोदा में इस समय किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता है और इस समय मार्केटिंग सोसायटी पर खाद नहीं आने से किसान आक्रोशित हो रहे हैं। इन किसानों का कहना है कि प्रकृति आपदा अतिवर्षा से किसान पहले ही परेशान हैं। आगे मौजूदा सरकार ने जो कर्ज माफी की बात की थी, वह भी अभी अधर में पड़ी है। इसके बाद भी किसान डिफाल्टर हो गए हैं। इस समय किसानों की फसल को यूरिया खाद की आवश्यकता है क्योंकि यही समय है जब किसान यूरिया अपने खेत में डालता है, जिससे पैदावार बढ़ सके।

इफको फर्टिलाइजर के कर्मचारी ने कहा सभी किसानों के लिए पांच-पांच यूरिया खाद की बोरी

क्षेत्र के किसान 1-5 बोरी तक के लिए लाइन में सुबह से भूखे प्यासे लगे हुए हैं। इन किसानों को जबकि आवश्यकता अधिक यूरिया की है, मगर जितनी मिल जाए, उतनी ही सही। इस आपाधापी में किसान परेशान भी दिख रहे हैं और सरकार के प्रति नाराजगी देखने को भी मिल रही है। आगे कमलनाथ सरकार पर उंगुली उठाते देखे जा रहे हैं। वहीं नगर में सोसाइटी पर यूरिया खाद अभी तक नहीं पहुंचा है। जबकि यूरिया आने की सूचना पाकर इफको फर्टिलाइजर पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। इफको फर्टिलाइजर के कर्मचारी ने सभी किसानों के लिए पांच-पांच यूरिया खाद की बोरी देने की बात कही है।