Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः प्रधान मुख्य वन संरक्षक का दौरा, तेंदुपत्ता फंड एव विकास कार्यो का किया अवलोकन

image

May 20, 2019

अरविन्द मिश्रा- छत्तीसगढ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बलौदाबाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारनवापारा में तेंदुपत्ता फंड एव विकास कार्यो का अवलोकन किया। वहीं बलौदाबाजार वनमंडल कार्यालय पहुंचकर मीटिंग हाल का उदघाटन किया। इस दौरान वे सोनबरसा नेचर टेल भी गये और वहां हो रहे विकास कार्यो का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अपनी सर्विस काल की पुरानी यादों को ताजा किया

छत्तीसगढ के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक राकेश चतुर्वेदी व मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता बलौदाबाजार जिले के दौ दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। वहां बलौदाबाजार वन मडल कार्यालय के मीटिंग हाल का उदघाटन किया। साथ ही सोनबरसा नेचर टेल भी गये और वहां हो रहे विकासकार्यो का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पूर्व वे कसडोल विकासखंड के देवपुर भी गये और तेदुपता फंड सहित वन विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो को देखा। मीटिंग हाल में उन्होंने अपनी सर्विस काल की पुरानी यादों को ताजा करते हुए सोनबरसा जंगल को याद किया तथा तब और अब की स्थिति में काफी सुधार आने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बलौदाबाजार जिला प्रमुख की हैसियत से उनका स्वागत किया। वनमंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।