Loading...
अभी-अभी:

बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत रूलिंग पार्टी के लिए नुकसान दायक होता है : कांग्रेस प्रवक्ता

image

May 20, 2019

दुर्गेश गुप्ता : 2019 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद एक्जिट पोल पर भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने की रुझान पर है। भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते रुझान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने दावा किया है कि इस बार मतदाता ने कांग्रेस के पक्ष पर मतदान किया है। बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत रूलिंग पार्टी के लिए नुकसान दायक होता है। यह बढ़ा हुआ प्रतिशत सरकार विरोधी योजनाओं जीएसटी और बेरोजगारी विरोधियों ने मतदान किया है।

बात रही एक्जिट पोल की तो कुछ एजेन्सियां यूपीए की सरकार भी बना रही हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि एक्जिट पोल के मुताबिक मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। इस बार कोई मुद्दा नही था सिर्फ मोदी लहर थी साथ ही प्रदेश में किसानों के मुद्दों को लेकर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया सिर्फ फर्जी पेन ड्राइव लेकर जनता को गुमराह करती रही है।