Loading...
अभी-अभी:

कोटा विधानसभा के चपोरा स्कूल पहुंचे अजीत जोगी, पत्नी रेणू जोगी के लिए मांगा वोट

image

Nov 16, 2018

रमेश भट्ट - कोटा विधानसभा के  चपोरा स्कूल मैदान में अपने हेलीकॉप्टर से पहुँचे छजकां के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने धर्म पत्नी रेणू जोगी के लिए वोट मंगा वही चुनावी सभा को संबोधित करते हुवे जोगी ने आरोप लगाया कि रमन सरकार ने किसानों के साथ किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया हमारी सरकार बनी तो 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान का एक-एक दाना खरीदेंगे। वही सभा के दौरान छजकां के सुप्रीमो अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि रमन सरकार ने किसानों के साथ किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। हमारी सरकार बनी तो 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान का एक-एक दाना खरीदेंगे।

चपोरा के हाई स्कूल परिसर में सभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि पहले राशन कार्ड से गरीबों का नाम काटा गया। जब चुनाव नजदीक आया, तो इस सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए साइकिल, टिफिन, मोबाइल आदि का वितरण किया। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जनता का हितैषी होने का ढोंग करते है जनता इनकी कार्यशैली को अच्छी तरीके से समझ चुकी है।

90 सीटों पर बसपा और छजकां मिलकर लड़ रहे चुनाव

उन्होंने आगे कहा कि मैंने सौ रुपए का एक शपथ पत्र दिया है। जनता से जो वादा किया है, यदि उसे पूरा नहीं करता हूं, तो मुझे न्यायालय में घसीट कर दो साल की सजा दिला सकते है इस मौके पर भाजपा के पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित और अन्य पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने जोगी कांग्रेस  में प्रवेश भी किया। वहीं सभा के दौरान स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया छत्तीसगढ़ में आगामी सरकार गठबंधन की बनेगी इसमें छजकां की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 90 सीटों पर बसपा और छजकां मिलकर चुनाव लड़ रहे है।