Loading...
अभी-अभी:

भारी उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाता, पिथौरा साकरा में अब तक 33% हुए मतदान

image

Nov 20, 2018

रमेश सिन्हा - बसना विधान सभा क्षेत्र  क्रमांक 40 मे कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं कुल 305  गांव के मतदाता है वही मतदाताओ की संख्या दो लाख पांच हजार 542 मतदाता है। पुरे बसना विधान सभा क्षेत्र मे भारी उत्साह के साथ लोग मतदान केन्द्र पहुंच रहे है सुबह आठ बजे से मतदान केन्द्रों में लोग कतार में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे  बुजुर्ग  दिव्यांग और युवा  सभी वर्ग के  मतदाताओं में मतदान करने के प्रति जबरजस्त उत्साह का आलम यह है कि बसना विधान सभा के मतदान केन्द्र खैर खुठा गांवके आश्रित गांव बिन्धन खोल गांव के  लोग 3  किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान केन्द्र खैर खुठा पहुंच रहे है।

सुबह से ही दर्ज़न भर गावों से मशीनें खराब होने की खबर आ रही थी पर प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पहुंच कर मशीनो दुरूस्त कर लिया गया है बहरहाल इस क्षेत्र मे शांती पुर्ण मतदान होने की खबर है बात की जाए सुरक्षा मे लगे पुलिस व सुरक्षा कर्मियों की तो अपनी डिप्टी बखुबी निभा रहे है। प्रतिशत की बात की जाए तो अब तक बसना विधान सभा क्षेत्र के पिथौरा साकरा बसना मे 33 प्रतिशत मतदान हो चुके है।