Loading...

गरियाबंदः आदर्श व संगवारी मतदान केंद्र बना आकर्षण का केंद्र

image

Apr 19, 2019

लोकेश्वर सिन्हा- हरे पत्तों की डालियों से सजा कोई लारी व शादी का पंडाल नहीं, बल्कि गरियाबंद जिले के आदर्श व संगवारी मतदान केंद्र था, जो कि काफी सुंदर और आकर्षक रहा। दूसरे चरण के तहत महासमुंद लोकसभा सीट के लिए जिले के मतदान केंद्रों में आज मतदाताओं ने अपनी अधिकार व कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर जिले में 10 आदर्श व 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां संगवारी मतदान केंद्र को महिलाकर्मियों द्वारा कुशलतापूर्वक संचालित किया गया।

मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सजाया गया मतदान केन्द्र

जिला का ऐसा ही एक ग्राम खड़मा के मतदान केंद्र को आदर्श व संगवारी मतदान केंद्र को सुंदर व आकर्षक बनाया गया था। जो हर किसी मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित कर रहा था। नए युवा, महिला-पुरुष से लेकर बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी भागीदारी निभा रहे थे। साथ ही इस मतदान केंद्र में विकलांग के लिए व्हीलचेयर का भी व्यवस्था किया गया था। वहीं अपनी बारात जाने से पहले दूल्हे राजा ने पहले मतदान किया, फिर अपनी दुल्हन को लाने बारात में गया। इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा गया था। वहीं इस मतदान केंद्र में मतदान को लेकर पहुंच रहे मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा था, इसके अलावा हेल्प डेस्क, पेजयल सहित सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया था। ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे।