Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः शहर में मोबाइल टॉवर लगाने का वार्डवासी कर रहे विरोध

image

Aug 6, 2019

आशुतोष तिवारी- शहर में अवैध टॉवर लगाने का कारोबार जारी है और अब इसके विरोध में वार्डवासी सडक पर उतर आये हैं। शहर के अंबेडकर वार्ड में भी लगाये जा रहे बीएसएनएल कंपनी के टॉवर का वार्डवासियों ने विरोध किया है। वार्डवासियों ने मोबाईल टॉवर से निकलने वाली रेडियशन के कारण पैदा होने वाले खतरे की वजह से इसे नहीं लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि और टॉवर लगाया जाता है तो वार्डवासी इसका विरोध कोर्ट की शरण में जाकर करेंगे।

पहले से ही इस वार्ड में तीन निजी कंपनियों के टॉवर लगे हुए

शहर के अंबेडकर वार्ड निवासी लोगों का कहना है कि वार्ड में मनमानी तरीके से टॉवर लगाया जा रहा है, जबकि पहले से ही इस वार्ड में तीन निजी कंपनियों के टॉवर लगे हुए हैं। ऐसे में बिना परमिशन के निजी कंपनियों द्वारा कहीं भी टॉवर लगाने काम किया जा रहा है। जिसका वार्डवासी विरोध कर रहे हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि इस टॉवर से निकलने वाले रेडियशन का सबसे बडा प्रभाव बच्चों पर पडेगा और वार्डवासी अब किसी भी कीमत पर इस टॉवर को लगने नहीं देंगे। जरूरत पड़ने पर कोर्ट की शरण में भी जायेंगे।

निगम के आला अधिकारी इन निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत

इधर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद संग्राम सिंह राणा कहना है कि शहर में सरकारी और निजी कंपनियों द्वारा मनमानी ढंग से मोबाईल टॉवर लगाये गये हैं। जबकि निगम के अंर्तगत शहर में कुल 66 टॉवर की परमिशन है। पहले से ही लगे हैं जिनमें कई टॉवर अवैध रूप से लगाये गये है और निगम के आला अधिकारी इन निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर बिना परमिशन के इन अवैध रूप से लगे टॉवरों के संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे इनकी मिली भगत साफ जाहिर होती है।