Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः तराना तहसील के द्वारकाधीश मन्दिर के महंत ने खाई नशीली गोली

image

Aug 6, 2019

विशाल बोड़ाना- उज्जैन के तराना तहसील अंतर्गत आने वाले द्वारकाधीश मन्दिर के महंत रामेश्वरदास पिछले दो दिनों से प्रशासन पर अपने ड्राइवर पर चोरी के आरोप में प्रकरण दर्ज करने कर लिए तरह-तरह के स्वांग रचा रहे थे, लेकिन उनकी हरकतों का राज़ तब खुला जब ड्राईवर नमन ने महंत के खिलाफ तराना थाने में अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया।

पूरा मामला कुछ इस तरह है

दरअसल 4 अगस्त को द्वारकाधीश मन्दिर के महंत रामेश्वरदास महाराज ने तराना थाने में अपने ड्राइवर नमन के खिलाफ मन्दिर के ज़रूरी कागज़ात चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके लिए महंत थाने के सामने धरने पर भी बैठ गए थे। मामले को शांत करने के लिए पुलिस ड्राइवर नमन को थाने ले आई। जहाँ महंत और नमन के बीच बातचीत भी हुई। इसके बाद नमन पर धारा 151 में कार्यवाही कर उसे छोड़ दिया गया। ये बात महंत को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने अपने हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में महंत रामेश्वरदास को उज्जैन के निजी गुरुनानक अस्पताल लाया गया। जहाँ रामेश्वरदास का इलाज किया गया। अगले दिन अस्पताल परिसर में ही महंत ने हंगामा शुरू कर दिया और तराना जाने की ज़िद करने लगे। साथ ही महंत रामेश्वरदास ने तराना थाना प्रभारी और तराना SDOP पर लेन-देन कर उन्हें जान से मारने की कोशिश का आरोप भी लगाया।

ज़ोरदार बारिश के बीच दोबारा तराना थाने के सामने धरना देकर बैठ गए

अस्पताल से छुट्टी के बाद महंत ज़ोरदार बारिश के बीच दोबारा तराना थाने के सामने धरना देकर बैठ गए और बार-बार पुलिस अधिकारियों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाते रहे। लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद महंत रामेश्वरदास को उज्जैन के सिविल अस्पताल लाया गया। यहाँ भी महंत ने जमकर उत्पात मचाया। सिविल अस्पताल आते ही महंत ने कपड़े उतारकर फेंक दिए और अर्धनग्न अवस्था में तराना थाना प्रभारी को जाती सूचक शब्दों से सम्बोधित करने लगे। कुल मिलाकर महंत रामेश्वरदास ने दो दिनों तक प्रशासन की नाक में दम करके रख दिया।

ड्राईवर ने लगया महंत के ख़िलाफ़ अप्राकृतिक रूप से यौन सम्बन्ध बनाने का आरोप

आखिकार महंत रामेश्वरदास के वाहन चालक ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए थाने आकर महंत के ख़िलाफ़ अप्राकृतिक रूप से यौन सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार महंत द्वारा ड्राइवर को यौन सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। इसके लिए महंत उत्तेजक दवाइयों का भी प्रयोग करते थे। जिसका खुलासा वाहन चालक नमन द्वारा तराना थाने आकर किया गया। फिलहाल पुलिस महंत रामेश्वरदास को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस विभाग महंत द्वारा थाना प्रभारी को जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करने, जान से मारने का आरोप लगाने सहित अपने वाहन चालक को यौन सम्बन्ध बनाने के मामले में किस प्रकार कार्यवाही करती है।