Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः पानी की समस्या से परेशान लोग नाले के पानी के उपयोग करने को मजबूर

image

May 3, 2019

राम कुमार यादव- अम्बिकापुर नगर निगम की पानी की समस्याएं जस की तस हैं। इधर गर्मी के दिनों में तो शहर के कुछ वार्ड में पानी की इतनी किल्लत हो जाती है कि वार्डवासी नाले के गंदे पानी के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हो जाते हैं। मामला नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 46 का है। जहां की बहुत बडी आबादी आज भी नाले के पानी पर आश्रित है। गर्मी का मौसम आते ही पानी के किल्लत की स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि अब वार्डवासी खुद के रुपयों से नाले मे बांध बनाकर पानी रोकने का प्रयास कर रहें हैं, जिससे किसी तरह गर्मी के दिन निकल जाएं।

नगर निगम द्वारा एक-दो टैंकर पानी भेज कर कर ली जाती है खाना पूर्ति

मामला अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 46 का है। जहां स्वच्छ जल मुहैया कराने में निगम प्रबंधन अब तक फैल रहा है। वार्ड के लोग हमेशा से पीने और अन्य उपयोग के पानी के लिए वार्ड से गुजरने वाले नाले पर आश्रित रहते हैं। बाकी दिनों में नगर निगम द्वारा सप्ताह में यहां एक-दो टैंकर पानी भेज कर खाना पूर्ति कर ली जाती है। अब जब जिले का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा, तो ऐसे में निगम प्रबंधन बतौर एहसान 2-3 टैंकर पानी भेज देता है। जिससे करीब 700 से अधिक लोगों की प्यास बुझाई जाने का दावा किया जाता है। ऐसा नहीं है कि गहिरा गुरु वार्ड में निगम ने पानी पहुंचाने की कोशिश नहीं की। कहने को तो निगम प्रबंधन के द्वारा इस इलाके में 5 साल पहले नल कनेक्शन लगाया गया था। उस कनेक्शन से आज तक पानी की एक बूंद भी वार्डवासियों को नसीब नहीं हो सकी है।