Loading...
अभी-अभी:

कुएं में गिरा जंगली भालू, ग्रामीणों की सूचना पर बचाव कार्य

image

Feb 17, 2019

शैलेश गुप्ता- जंगल की ओर से निकल कर गांव  में विचरण कर रहा भालू गिरा सूखे कुएं में। पास के लोगों को खबर लगते ही वन विभाग को दी गई सूचना। मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्यवाई करते हुये भालू को बचाया गया। 

बचाव कार्य में ग्रामीणों की भी ली गई मदद

मामला देवगढ़ रेंज के ग्राम केसगवा का जहां सुबह के वक्त गांव में विचरण करता भालू सूखे कुएं में जा गिरा ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दी। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर भालू को कुएं से निकाल। ग्रामीणों के साथ मिलकर  भालू को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी की सीढ़ी बना कर कुएं में डाला गया जिससे भालू बाहर निकलते ही जंगल की ओर भाग निकला। 2 से 3 घंटे के चले इस बचाव कार्य मे जंगली भालू को देखने लोगों का हुजूम भी काफी संख्या में मौके पर मौजूद रहा ।