Loading...
अभी-अभी:

आजादी के 72 साल बाद भी सड़क, बिजली और पानी से वंचित गरियाबंद के ग्रामीण

image

Feb 17, 2019

पुरूषोत्त्म पात्रा : गरियाबंद में लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे है, आजादी के 72 साल बाद भी सड़क, बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लोगो को नसीब नही हो पा रही हैं। इसी बात को लेकर मैनपुर विकासखंड के 17 गॉव के लोग पदयात्रा पर निकल पड़े हैं।

बता दें कि नाराज ग्रामीणों की पदयात्रा जुगाड गांव से शुरु होकर जिला मुख्यालय तक पहुंचेगी, 18 फरवरी को ग्रामीण गरियाबंद पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे जल्द से जल्द पूरी करने की मांग करेंगे।

पदयात्रा पर निकले ग्रामीणों के मुताबिक आज भी उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए दो चार होना पड़ रहा है, सडक हो या बिजली, शिक्षा हो या स्वास्थ्य या फिर पानी सभी के लिए उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, ऐसा नही है कि इसके लिए उऩ्होंने कभी आवाज नही उठाई बल्कि हर बार उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया, इसलिए इस बार वे पदयात्रा के माध्यम से अपनी मांगे शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है।