Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं ने जिला प्रशासन से की ई-रिक्शा देने की मांग

image

Jul 4, 2018

सरकार महिलाओ को सशक्त बनाने कई तरह की योजनाएं चला रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपनी पैरो पर खडी हो सके लेकिन धमतरी में शासन की योजना के तहत ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं 6 माह से बेरोजगार बैठी है जिसके चलते महिलाओ ने जिला प्रशासन से जल्द ई-रिक्शा देने की मांग की है।

दरअसल जिले में महिलाओ को सशक्त बनाने के लिये शासन के योजना के तहत देना आरसीटी ने करीब 100 महिलओ को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण दिया था जिसमें महिलाओ ने पूरे तन मन से करीब 15 दिनो तक प्रशिक्षण इस आस मे लिया की काम सीख जाने के बाद उन्हे रोजगार मिल जायेगा, लेकिन घर के सभी कामो को छोडकर प्रशिक्षण लेने वाली करीब 40 महिलाओ को रोजगार के लिये भटकना पड रहा है।

प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओ की माने तो उन्हे उम्मीद था की काम सीखने के बाद उन्हे रोजगार मिल जायेगा जिससे वे अच्छी आय लेकर बेहतर जीवन यापन कर सके जिसके चलते महिलाओ ने जिला प्रशासन के पास ई रिक्शा की मांग लेकर आये थे बहरहाल जिला प्रशासन ई रिक्शा मंगाने के लिये टेंडर हो जाने की बात कह रहे है।