Loading...
अभी-अभी:

युवा संसद प्रतिस्पर्धा का आयोजन, ब्लॉक युवा संसद की टीम की शानदार प्रस्तुति

image

Feb 12, 2020

कोरियाः सूरजपुर जिले के दूरस्थ ब्लॉक प्रेमनगर के युवा संसद की टीम जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शामिल हुई। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में लोकतंत्र की बुनियाद विकसित करने के लिए मंत्रालय की ओर से विद्यालयों और महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों की विभिन्न श्रेणियों में युवा संसद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है। युवा संसद योजना को सर्व प्रथम 1966-67 में दिल्ली के विद्यालयों में आरंभ किया गया था। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रेमनगर से ब्लॉक युवा संसद की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी,जिसको तैयार करने में बीईओ आलोक सिंह, बीपीओ रमेश जायसवाल,कन्या प्राचार्य जीआर बघेल,व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव,रमेश साहू का सराहनीय योगदान रहा। इसके कारण प्रेमनगर की युवा संसद टीम जिला में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव,रमेश साहू, कविता पाल और बी.कंवर उपस्थित थे,जिसके नेतृत्व में पूरे संसद की कैबिनेट ने भाग लिया।

पहली बार भाग लिया है प्रेमनगर की टीम ने

इस कार्यक्रम में प्रेमनगर की टीम पहली बार भाग लिए है, जिससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला है। सभी छात्रों ने कहा आगे जब भी ऐसी प्रतियोगिता होगी उसमें हम और अच्छे तैयारी के साथ अपना प्रस्तुति देंगे। इस प्रतियोगिता में अनामिका तिवारी को बेस्ट पक्ष की भूमिका निभाने के प्रमाण पत्र मिला। प्रेमनगर बच्चों की युवा संसद की प्रस्तुति पर बीईओ आलोक सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे बहुत अच्छा प्रस्तुति दिए है, जिसकी सभी ने सराहना किया है, आगे आने वाले समय में हम और बेहतर प्रस्तुति करेंगे। इस प्रतियोगिता से बच्चे संसद की पूरी प्रक्रियाओं से अवगत हुए, नए बिल पास पर विस्तृत चर्चा किये,शपथ, मौन, अनुपूरक बजट जैसे अन्य मुद्दों को अपने युवा संसद की कैबिनेट में रखा।