Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः CAA के समर्थन में युवा समनव्यक मंच, कहा विपक्ष रच रहा मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश

image

Dec 23, 2019

नागरिता संशोधन अधिनियम 2019 पास होने के बाद CAA के खिलाफ भ्रम फैलाकर जहां देश भर के कई शहरों में अराजकता वादियों द्वारा तोड़फोड़ आगजनी पत्थरबाजी की जा रही है, तो वहीं अब इसके समर्थन में आवाज़ उठाने लगी है। राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय विचार मंच के संस्थापक व भाजयुमो नेता विजय जयसिंघानी ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए देश विरोधी ताकतों द्वारा भ्रम फैलाकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि देश में गृह युद्ध छिड़ जाए।

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं को आज तक धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा

उन्होंने आगे कहा कि 1950 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच एक समझौता किया गया था, जिसमें दोनों देशों के अल्पसंख्यकों के अधिकारों व हितों की रक्षा करने के लिए व धार्मिक स्वतंत्रता के लिए समझौता किया गया था, लेकिन पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं को आज तक धर्म के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिन्हें सम्मान से जीने के लिए भारत मे नागरिता देने के लिए नागरिता संशोधन अधिनियम लाया गया है, जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में सताए हुए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, क्रिश्चियन, पारसियों को नागरिता देने का प्रावधान है, जिसका बेवजह किया जा रहा है। इसलिए CAA के समर्थन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अराजक तत्वों के खिलाफ नारेबाजी की गई, यह कार्यक्रम युवा समनव्यक मंच के द्वारा आयोजित किया गया था।