Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर को

image

Nov 20, 2019

छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर एवं रायपुर महानगर महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर को रायपुर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर महादेव घाट रायपुरा में आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ निषाद समाज के रायपुर महानगर के वर्तमान अध्यक्ष बसंत निषाद ने ग्लिब्स संवाददाता को बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर को रखा गया हैं। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के विवाह योग्य युवक युवतियां शामिल होकर अपना अपना परिचय देकर अपने अपने जीवन साथी का चुनाव कर सकते हैं। आगे चर्चा में बताया कि युवक युवतियों को आवेदन फार्म को संक्षिप्त परिचय के साथ भरकर निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा, उसके बाद ही पंजीयन होगा। पंजीयन के बाद क्रमशः युवक युवतियां अपना परिचय दे सकेंगे।

पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ, जिसकी अंतिम तिथि 25 दिसम्बर

इसके अलावा जिसका निर्धारित समय में पंजीयन की प्रक्रिया पूरा नहीं होगा उसको भी परिचय देने का अवसर सम्मेलन में प्राप्त होगा। लेकिन परिचय देने से पूर्व उन्हें भी अपना पूरी बायोडाटा साथ में लेकर आना होगा एवं पंजीयन में लगे समिति के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा। पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 25 दिसम्बर है एवं पंजीयन फार्म के लिए रायपुर महानगर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर फार्म प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया। बसंत निषाद ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश के सक्रिय 15-16 छत्तीसगढ़ निषाद जिला समितियों के सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर समिति में प्रमुख पदाधिकारीगणों में अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, उपाध्यक्षों में परदेशी निषाद, प्रेमू निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, संगठन सचिव शोभित निषाद सहित अन्य सामाजिक लोगों का उक्त सम्मेलन में विशेष योगदान है।