Jun 26, 2019
सुनील पासवान : कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है और अगर हाथ में हुनर हो तो वेस्टेज आईटम से भी बड़े से बड़ा अविष्कार किया जा सकता है। जी हां बलरामपुर जिले केग्राम पंचायत संकरगढ़ का रहने वाला युवक अब्दुल रसिद ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल ने सिर्फ 12वीं तक की ही पढाई की है और अपने हुनर और मेहनत के दम पर उसने एक ऐसे ड्रोन का निर्माण किया है जिसकी बाजार में कीमत लाखों में है।
तीन महीने की कड़ी मेहनत से बनाया ड्रोन
अब्दुल ने लगभग तीन महीने की कड़ी मेहनत से इस ड्रोन को बनाया है और रिमोट के जरिये ये आसानी से आसमान में उड सकता है। अब्दुल ने दिखाया की ड्रोन आसमान में कई फीट उपर तक उड़ सकता है। अब्दुल ने बताया की उसने इसका निर्माण किसानों की मदद और वीडीयो कैमरा शूटिंग करने वालों के लिए बनाया है। इस ड्रोन की मदद से खेतों में आसानी से यूरिया,बीज और खाद का छिडकाव किया जा सकता है।
अब्दुल ने बनाई ऐसी चीज, जिसकी कीमत बाजारों में लाखों की है
अब्दुल ने बताया की इसे बनाने में कुछ ज्यादा खर्च नहीं हुआ है और उसने वेस्टेज सामग्री की मदद से इसका निर्माण किया है। इसके अलावा अब्दुल ने हाल ही में एक जीएसएम स्र्टाटर का भी निर्माण किया है और ये अब तक का सबसे आधुनिक आविष्कार है,इस जीएसएम स्र्टाटर की मदद से सिर्फ मोबाईल से मैसेज करने से बोरिंग मसीन चालू और बन्द हो सकता है। अब्दुल ने एक सिम कार्ड और एक छोटा सा मोबाईल स्र्टाटर में फिट कर दिया है और उसका कनेक्शन ऐसा किया है की आपके मोबाईल के मैसे मात्र से बोरिंग स्र्टाट हो जाएगा और पानी भरना सुरु हो जाएगा और मैसे से ही वो बंद भी हो जाएगा।
अब्दुल का कारनामा देखकर हैरत में पड़े लोग
आप कहीं भी रहें ये सिर्फ मैसेज से काम करना शुरु कर देगा। स्थानीय लोग भी अब्दुल के इस कारनामों को देखकर हैरत में हैं और उन्होने बताया की बेहद ही शर्मीले मिजाज का अब्दुल बचपन से प्रतिभा का धनी है। लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण वो आगे नहीं बढ पाया। वहीं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अमिताभ सिंहदेव भी अब्दुल की प्रतिभा का लोहा मान रहे हैं और उसे बलरामपुर जिले का गौरव बता रहे हैं। उन्होंने कहा की शासन को इसकी मदद करनी चाहिए और जनपद स्तर से हर संभव मदद का उन्होने भरोसा दिया है।