Loading...
अभी-अभी:

भोपालः नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का पत्रकार सम्मेलन

image

Jun 26, 2019

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल बीरटीएस कॉरिडोर हटवाने के मामले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि सेंट्रल रोड रिसर्च ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य मोर्गन ने कॉरिडोर की जांच की है। मोर्गन ने कहा है कि भोपाल में बीएरटीएस के विस्तृत सर्वे की ज़रूरत है। सर्वे में 4 महीने का समय लगेगा। इसके बाद ही बीएरटीएस पर फैसला किया जायेगा। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी की मॉनिटरिंग किये जाने का प्रयास जारी। उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत भोपाल में 342 एकड़ की ज़मीन को फ्री होल किया जाएगा। जिसके चलते वहां नया डेवलपमेन्ट किया जाएगा, इस एरिया में अति आधुनिक कंप्लेक्स का होगा निर्माण।

सरकारी योजनाओं का विस्तार करने की बात भी कही

वाटर हार्वेस्टिंग पर भी सरकार विशेष फोकस कर रही है। हर शहर के लिए रोडमेप तैयार किया जाएगा। आने वाले समय में पानी की समस्या से निपटने के लिए हर शहर का वाटर ऑडिट किया जाएगा। सीएम कमलनाथ हर व्यक्ति को पानी का अधिकार देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो समस्याएं आई हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। सभी नगर निकायों में सर्वे कर सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन्हें आवास पट्टा नहीं मिला है, उन्हें आवास पट्टा दिया जाए ताकि वो भी योजना का लाभ ले सकें।